'एकता के महाप्रकाश' से मिटेगा कोरोना का अंधेरा, काशी ने दिया यह संदेश
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के आह्वान पर कोरोना वायरस से निजात पाने के लिए वाराणसी शहर से लेकर गांवों व कस्बों में जैसे ही घड़ी की टिक-टिक ने रात के नौ बजे का इशारा किया, लाइटें बंद हो गईं और दीपों की रोशनी से हर घर रोशन नजर आया। घरों से सभी जाति-धर्म के लोगों ने मिट्टी के दीये, मोमबत्ती जलाकर, आकाशद…